IPL 2020: Two IPL tournaments in span of six months, big tension for BCCI | वनइंडिया हिंदी

2020-08-01 1,244

The Board of Control for Cricket in India no longer has the tension of the corona virus nor is it going to get permission from the central government, it is suffering only a tension whether the market will be able to withstand two IPLs in the next six months? IPL will be held in the UAE from 19 September to 8 November. The IPL Governing Council is scheduled to meet on Sunday.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अब ना ही कोरोना वायरस की टेंशन है और ना ही केंद्र सरकार से अनुमति मिलने की, उसको सिर्फ एक टेंशन सता रही है कि क्या मार्केट अगले छह महीने में दो आइपीएल झेल पाएगा? इस साल आइपीएल भारत में 29 मार्च से 24 मई तक प्रस्तावित था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब आइपीएल का आयोजन 19 सितंबर से आठ नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होगा। आइपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक रविवार को होनी है।

#IPL2020 #IPL2021 #BCCI